Search
Close this search box.

गांव के तालाब में नहाने गए तीन सगी बहन सहित 5 बच्चों की डूबने से मौत

गांव के तालाब में नहाने गए तीन सगी बहन सहित 5 बच्चों की डूबने से मौत

बिहार के कैमूर जिले में एक ऐसा भयानक हादसा हुआ है जिसके बाद से ही इस पूरे इलाके मं कोहराम मच गया है. दरअसल कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में फकीराना तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के पांच बच्चों की डूब जाने से मौत हो गई.

इस भयानक हादसे की सूचना पर पहुंची करमचट पुलिस कागजी कार्रवाई करने में जुटी हुई थी. मृतकों में तीन बच्चियां एक शिक्षक पिता की संतान हैं और एक उनके बहन की लड़की और एक भाई का लड़का शामिल है. मृतकों में सभी की उम्र 10 वर्ष के भीतर की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मामले की जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया एक ही परिवार के पांच बच्चे करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव के फकीराना तालाब में नहाने या मछली मारने के उद्देश्य से गए हुए थे. जहां पांचों बच्चे तालाब में डूब गए. गांव वालों ने उनको डूबते देखा तो सभी को तालाब से बाहर निकाल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. जो उचित मुआवजे का प्रावधान होगा दिलवाया जाएगा. मृतकों में गांव के ही सुशील कुमार जो किसी विद्यालय में शिक्षक हैं उनकी तीन बच्चियां, एक उनकी बहन की बेटी और एक उनके भाई का बेटा बताया जा रहा है. सभी की उम्र 10 साल से नीचे है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।