Search
Close this search box.

मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण एवम् वारी में बाल दिवस महोत्सव समारोह मनाया गया है

मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण एवम् वारी में बाल दिवस महोत्सव समारोह मनाया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल दिवस महोत्सव मनाया गया है जिसमे शिक्षक, स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि के अलावें अन्य कई लोग सामिल थे।बाल दिवस के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया है की आंगनवाड़ी से क्या क्या लाभ सरकार दे रही है बच्चो के लिए सुरक्षित सकुशल और स्वच्छ वातावरण 5वर्ष से कम के बच्चो को पोशाक आहार महिलाओ बच्चो को पोषण गर्भवती एवम् स्तनपान कराने वाली महिलाओ किशोरी की पोषण संबंधित जानकारी दी गई बच्चो को स्कूल में सत प्रतिशत
नामांकन करवाने ,दिव्यांग बच्चो को शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने स्कूल में पोशाक पाठ्य पुस्तक छात्रवृति अनुदान जैसे संसाधन का बच्चो तक समय पर पहुंचाने व्यवसायिक एवम् तकनीकी शिक्षा ,बाल श्रम मुक्त पंचायत ,बाल विवाह पर रोक, शराब ड्रग्स उपयोग पर रोक लगाने ,अवैध व्यापार ,यौन शौषण के अलावे अन्य कई प्रकार की जानकारी देकर जागरूक करने का काम किया गया है मौके पर शिक्षक संजीत शर्मा , मुखिया रीता देवी ,गोपाल सिंह उपस्थित थे।वही वारी पंचायत में भी ऊंच माध्यमिक विद्यालय वारी में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार के अध्यक्षता में बाल दिवस महोत्सव मनाया गया है तथा लोगो को जागरूक करने का काम किया गया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।