Search
Close this search box.

शिक्षक और अनुसासन को परिभाषित किया गया ट्रेनर शिक्षक द्वारा

शिक्षक और अनुसासन को परिभाषित किया गया ट्रेनर शिक्षक द्वारा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सिंघिया केजी एकेडमी सिंघिया में ट्रेनर शिक्षक एवम् अन्य अधिकारी के द्वारा बीपीएस पास नए शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया है ट्रेनर शिक्षक ने उक्त शिक्षको को बड़े ही बारीकी एवम सरल भाषा में परिभाषित कर के समझाने का काम किया है की शिक्षक छात्र और अनुसासन के बारे में ।छात्रों को कैसे पढ़ाना चाहिए। ताकि गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके।वही सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता संजीत कुमार सक्सेना ने भी सरकारी विद्यालय में बनने वाले भवन के बारे में तकनीकी जानकारी देने का काम किया है तो कल्याण विभाग के अधिकारी अमरजीत चौरसिया ने भी कल्याण विभाग से मिलने वाले छात्रवृति के अलावे अन्य कई प्रकार की जानकारी देने का काम किया है मौके पर केजी एकेडमी सिंघिया के प्रधानाचार्य राणा सिंह ,कोडिनेटर सुधीर सिंह ,गुरुसेवक पासवान, बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment