बेतिया में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बिहार में बुधवार (15 नवंबर) की सुबह भी तमाम घटनाओं के साथ शुरू हुई. बेतिया में एक व्यक्ति ने अपने ससुर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. दिल दहला देने वाली ये घटना शिकारपुर थाना अंतर्गत महुववा गांव की है. मृतक का नाम शेख अमरुल्लाह बताया जा रहा है. वहीं हत्यारे दमाद का नाम अलिफ शेख बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अलिफ शेख अपनी पत्नी हसनतारा को अक्सर मारता-पीटता था. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर हसनतारा ने अपने पिता शेख अमरुल्लाह को फोन कर दिया और उन्हें अपनी ससुराल बुला लिया.
शेख अमरुल्लाह अपने दामाद को समझाने-बुझाने लगे, तो आरोपी अलिफ शेख को गुस्सा आ गया और उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर ससुर की पिटाई शुरू कर दी. आरोपी अलिफ शेख ने अपने ससुर को इतना पिटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ससुर के दम तोड़ने पर आरोपी अपने परिवार सहित मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.