Search
Close this search box.

दिल्ली के द्वारका में छठ मैया को अर्घ्य देकर लोग हुए खुश, तैयारियों के लिए सरकार को किया शुक्रिया

दिल्ली के द्वारका में छठ मैया को अर्घ्य देकर लोग हुए खुश, तैयारियों के लिए सरकार को किया शुक्रिया
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में छठ पर्व पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां बड़ी आस्था के साथ उगते सूरज को छठ मैईया के श्रद्धालुओं ने अर्ध्य दिया है. द्वारका विधानसभा के छठ घाटों पर देर रात ही छठ घाट पर छठ वर्दी सरोवर में कुछ भक्त वहां देर रातभर से खड़े रहे तो वहीं कुछ छठ मैईया के भक्त सुबह छठ पूजा सामग्री के साथ पहुंचे. छठ मैईया के भक्तों का कहना है कि छठ मैईया ने उनको आशीर्वाद के रूप में बहुत कुछ दिया है और वह हमेशा छठ मैईया व्रत रखते हैं. साथ ही दिल्ली मे सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई सुविधा को लेकर सरकार और प्रशासन का धन्यवाद दिया.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment