Search
Close this search box.

रविवार को छठ पूजा के अवसर पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मोटर वोट से शहर के विभिन्न घाटों का जायजा लिया

 रविवार को छठ पूजा के अवसर पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मोटर वोट से शहर के विभिन्न घाटों का जायजा लिया तथा शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ से सुख-शांति, भाईचारा , कौमी एकता , यश और वैभव मिलती है। हमारा देश भारतं सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है l भारतीय संस्कृति की मिसाल विश्व भर में दी जाती है। छठ घाटों पर कौमी एकता का नजारा देखने को मिल रहा है। यह हमें भाईचारे में बंधे रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि त्योहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम करते हैं। हमारी सांस्कृतिक और संस्कारिक एकता ही भारत की अखंडता का मूल आधार है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , जिला राजद सचिव राकेश यादव , पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, राय सोनी सिह, पूर्व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा , प्रखंड राजद के प्रधान महासचिव राकेश कुशवाहा , जिला राजद नेता ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , जिला राजद नेता मन्नू पासवान , छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव , राजद नेता रितेश कुमार पिंकू , जयलाल राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव सैयद एहसानुल हक चुन्ने, युवा राजद जिला महासचिव सैयद फैसल आलम मन्नू , युवा राजद के नगर अध्यक्ष नंदन यादव , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार दास तथा राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी मोo अमरोज आदि मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment