Search
Close this search box.

बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा पहुंचे l

 

आज शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हेतु बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा पहुंचे l वहां पहुंचने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया l मौके पर बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आज देश में 2 गठबंधन हैं, एक महात्मा गांधी को मानता है और दूसरा गोडसे को, इसलिए यह 2 अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की बड़ी हार का दावा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की एकता बीजेपी पर भारी पड़ेगी। कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रही है। इतिहास पर, संस्थान पर बीजेपी आक्रमण कर रही है। ये विचारधारा की लड़ाई है। हम अपनी विचारधारा, लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा करेंगे तथा अगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को केन्द्र की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे l कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है l शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है l महंगाई बेहद तेजी से बढ़ रही है l देश में नफरत का माहौल है , क्योकि भाजपा नफरत व घृणा की राजनीति कर रही है l भाजपा की उलटी गिनती प्रारम्भ हो गयी है l वर्ष 2024 में केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment