Search
Close this search box.

राजस्थान-मध्य प्रदेश में BJP ने पार किया जादुई आंकड़ा, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत; छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

राजस्थान-मध्य प्रदेश में BJP ने पार किया जादुई आंकड़ा, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत; छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना. इन चार राज्यों की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम है. चारों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. अब से कुछ घंटे बाद ये साफ हो जाएगा कि कहां पर किसकी सरकार बनेगी और कहां पर किसे ताज मिलेगा. तीन राज्यों में तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस और केसीआर के बीच टक्कर है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी केसीआर को समर्थन दे रही है. मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 199, तेलंगाना की 119 और छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इससे पहले मिजोरम में भी मतगणना की तारीख 3 दिसंबर थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है और यहां 3 की जगह अब 4 दिसंबर को काउंटिंग होगी. चुनाव आयोग ने ईसाई समुदाय के त्योहार को लेकर यह फैसला लिया है.

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सभी पार्टियों के अपनी-अपनी जीत का ताल ठोंक रही हैं. कांग्रेस को जीत का भरोसा है तो बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सरकार का दावा कर रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक साथ 17 नवंबर को मतदान हुआ था. एमपी में इस बार 77.15 प्रतिशत वोट डाले गए थे, जो 2018 की तुलना में 1.52 प्रतिशत ज्यादा है. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. इस बार कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव आयोग ने यहां मतदान स्थगित कर दिया था. छत्तीसगढ़ में 2 चरण में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार राज्य में 76.31 फीसदी मतदान हुआ है, जो साल 2018 के मुकाबले .57 प्रतिशत कम है. तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस बार राज्य में कुल 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment