Search
Close this search box.

*एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने मनाया अभिनन्दन सह सम्मान समारोह सैंकड़ो की संख्या मे नये सदस्यो ने ली सदस्यता*

*एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने मनाया अभिनन्दन सह सम्मान समारोह सैंकड़ो की संख्या मे नये सदस्यो ने ली सदस्यता*

*गया संवाददाता रौशन कुमार*

भ्रष्टाचार निरोधक जॉच ब्यूरो के द्वारा औरंगाबाद निजी प्रतिष्ठान मे अभिनन्दन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे नये सदस्यो के सदस्यता ग्रहण की ओर भ्रस्टाचार के खिलाफ एक साथ मिल कर लड़ाई लड़ने की आवाज उठाई। अभिनंदन सह सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक जॉच ब्यूरो के राष्ट्रीय निर्देशक ब्रजेश चंद्रवंशी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान उन्होंने संस्था के कार्य के बारे मे बताते हूए कहा की एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो हर एक जरुरत मंद की मदद के लिए तत्पर रहने वाला संस्था है वही अपर निदेशक अभिजीत कुमार ने लोगो को अनुशासन के साथ दायित्व को पूरा करने तथा ईमानदारी के साथ भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही। वही सहायक निदेशक सत्यानंद कुमार ने नये सदस्यो को समाज के प्रति उनके उत्तर दायित्व का बोध कराया और एक साथ मिलकर आगे बढ़ने की बात कही, वही राज्य निदेशक बिहार अविनाश सिंह ने कहा की आज भ्रस्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है और इसपर त्वरित नियंत्रण की जरुरत है। उत्तर प्रदेश से आये राज्य निदेशक जगदम्बा सिंह ने भी नये सदस्यो के बिच अपने भाषण से ऊर्जा का संचार किया और एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के उदेश्यों के बारे मे अपने विचार को साझा किया। मंच का संचालन आदित्य श्रीवास्तव के द्वारा बखूबी से किया गया जिसकी सभी लोगो ने जमकर तारीफ की। समारोह के मध्य मे (ए.सी.आई.बि.) न्यूज़ का भी उद्धघाटन किया गया तथा इस समारोह मे झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के गया जिला से चलकर रीजनल डायरेक्टर संतोष कुमार, अनिल कुमार, अर्जुन पाठक, गया जिला मीडिया सेल राजेश कुमार मिश्रा के साथ कई पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए

pnews
Author: pnews

Leave a Comment