Search
Close this search box.

देश में हर मिनट हो रहे 3 बाल विवाह, UN के अनुसार 15 लाख लड़कियां हो रहीं शिकार

देश में हर मिनट हो रहे 3 बाल विवाह, UN के अनुसार 15 लाख लड़कियां हो रहीं शिकार

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) देश में बाल विवाह के मर मिनट में 3 बच्चों के बचपन को बाल विवाह के दलदल में झोंक दिया जाता है. इस मतलब देश में रोजाना 4320 बाल विवाह के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि रोजाना बाल विवाह के 3 मामले ही सामने आते हैं.

NCRB के अनुसार 2021 के मुकाबले 2022 में बाल विवाह के मामलों में शिकायत की संख्या 5% घटी है. देश में 2021 में 1050 बाल विवाह के मामले सामन आये थे, जबकि 2022 में 1002 मामले ही दर्ज किए गए.

संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार देश में हर साल 15 लाख से ज्यादा लड़कियों की शादी 18 साल की होने से पहले हो जाती है. इसका मतलब यह है कि देश में हर मिनट तीन बाल विवाह हो रहे हैं, जबकि एनसीआरबी के आंकड़े कुछ और कहते हैं. अपराध की दर और उसकी शिकायत में यह भयावह खाई बाल विवाह की रोकथाम के लिए जमीनी स्तर पर निगरानी एजेंसियों की जवाबदेही, उनके कामकाज के तरीकों और प्रतिबद्धता पर सवालिया निशान खड़े करती है.

बाल विवाह की जमीनी हकीकत और मामले दर्ज होने में भारी फासले पर चिंता जताते हुए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के संस्थापक भुवन ऋभु ने कहा कि ये आंकड़े बता रहे हैं कि हम कितनी भयावह समस्या से जूझ रहे हैं. अगर इस फासले को खत्म करना है तो बाल विवाह की सूचना अनिवार्य करने के साथ अपराधियों को सख्त सजा एक पूर्व शर्त है.

उन्होंने कहा कि इसे एक सामान्य घटना के बजाय अपराध के तौर पर देखना होगा. इससे भी कहीं ज्यादा समस्या से निपटने के लिए समाज और न्यायिक तंत्र का लक्ष्य निरोधक कानूनी उपायों के जरिये लोगों में सजा का भय पैदा कर उन्हें बाल विवाह के प्रति हतोत्साहित करने का होना चाहिए. देश को 2030 तक बाल विवाह से मुक्त कराने के लक्ष्य के साथ 160 से ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन द्वारा महिलाओं की अगुआई में देश के 300 जिलों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान में तब अप्रत्याशित मोड़ आया जब अक्टूबर में 17 राज्यों की सरकारों ने बाल विवाह के खिलाफ युद्ध जैसा रुख अपनाते हुए अपने राज्यों में विभिन्न विभागों और उनके अफसरों व कर्मियों को इसके खात्मे के प्रयासों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (2019-21) के अनुसार भारत में बाल विवाह की मौजूदा दर 23.5% है और देश के 257 जिलों में बाल विवाह की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. बाल विवाह का मतलब बच्चों से बलात्कार है. इसका नतीजा बाल गर्भावस्था के रूप में सामने आता है, जो जच्चा-बच्चा दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है. दशकों से और पीढ़ी दर पीढ़ी हम अपने बच्चों के भविष्य को बाल विवाह के नर्क में झोंक रहे हैं.

प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भुवन ऋभु हाल ही में आई चर्चित किताब ‘व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन टिपिंग प्वाइंट टू इंड चाइल्ड मैरेज’ के लेखक हैं यह किताब ‘पिकेट’ रणनीति के जरिये 2030 तक देश में बाल विवाह के खात्मे के लिए एक समग्र, लक्ष्य केंद्रित और टिकाऊ उपायों का रणनीतिक खाका पेश करती है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment