Search
Close this search box.

एफिकोर द्वारा जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

एफिकोर द्वारा जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

समस्तीपुर। एफिकोर संस्था द्वारा जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर ए.के. पैलेस धूरलख ,समस्तीपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस डी एम ने कहा की यह एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसका सीधा असर मानव और पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि पर पड़ता है। जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान, वर्षा, बाढ़, सूखा, चक्रवात, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता और आवृत्ति में बदलाव हो रहा है, जिससे जान-माल की हानि के साथ-साथ मानव के जीवन और आजीविका को भी खतरा है। इसलिए, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए वैज्ञानिक, तकनीकी, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर उपाय करने की जरूरत है।रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रृष्टि संगम के सचिव नीरज कुमार सिंह एवं निर्जेश कुमार डी पी एम नमामी गंगे ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम ने किया।विषय प्रवेश एफिकोर के
कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत हरपाल ने किया।संचालन बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद,रोटरी क्लब की ए जी अमृता कुमारी ,दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा,अर्पण आधुनिक सेवा संस्थान की सचिव निर्मला पाठक, एलिट सोसायटी के चेयरमैन जितेंद्र कुमार,इडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार,दधीचि सेवा संस्थान के सचिव हरिशंकर झा,सेल्को के भोला कुमार,यशवंत कुमार ,रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला,एकता युवा मंडल के सचिव मो ऐजाज कपि शिव शिक्षा सेवा श्रम के हरिवंश कुमार औसेफा के देव कुमार जवाहर ज्योति के पी यादव आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एफिकोर के शिवशंकर कुमार,सुजल लीमा, रिद्धिमा,धीरेन नायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। सभी आगत अतिथियों को पौधा और शाल देकर सम्मानित किया गयाl

pnews
Author: pnews

Leave a Comment