Follow Us

कुंडल2में सरकारी विद्यालय में के के पाठक का भय नही है

कुंडल2में सरकारी विद्यालय में के के पाठक का भय नही है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के कुंडल 2पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमी में शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का भय भी भी नही है आपको दिखा रहा हूं की आज सोमवार के भारत सरकार के विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा कार्यक्रम आयोजित रहने के बाबजूद विद्यालय के सत प्रतिशत स्कूली बच्चे ड्रेस में नही था जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक को सोचना चाहिए की उक्त कार्यक्रम के दरमियान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी लोग भी आयेंगे ।फिर भी विधि व्यवस्था लचीलापन था ।इस मामले में ग्रामीण लोगो ने भी विद्यालय के क्रिया कलाप पठन पाठन में लापरवाही बरतने की बात बताकर नाराजगी व्यक्त किया है और सुधार करवाने की मांग किया है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment