Search
Close this search box.

कुमार निशांत ने एस.एस.सी पास कर डाक सहायक के पद पर योगदान दिया

कुमार निशांत ने एस.एस.सी पास कर डाक सहायक के पद पर योगदान दिया

समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के निवासी व स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर के पुत्र कुमार निशांत ने एस.एस.सी (स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा) में पास होकर आज प्रधान डाकघर वर्धमान (संचार मंत्रालय , भारत सरकार) में डाक सहायक के पद पर योगदान दिया l कुमार निशांत ने अपने प्रथम प्रयास में ही एस.एस.सी परीक्षा में सफलता प्राप्त की l 22 वर्षीय कुमार निशांत की प्रारंभिक शिक्षा शहर के बंगाली टोला स्थित सेंट पॉल स्कूल से हुई l इंटर उसने पी.सी.स्कूल , पटसा से किया l समस्तीपुर कॉलेज जितवारपुर से इतिहास से स्नातक किया l उसके बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पटना तथा चंडीगढ़ की ओर रुख किया l कुमार निशांत की शानदार सफलता से विशनपुर पंचायत के लोग बेहद खुश है l आज सुबह से ही उनके आवास पर विशनपुर , हकीमाबाद, जितवारपुर , केवस , मोरदीवा, छतौना , मालती से लोग आकर निशांत के पिता राकेश कुमार ठाकुर तथा उनके परिजनों को बधाई दे रहे है l समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बधाई देते हुए कहा कि निशांत बचपन से ही बेहद मेघावी छात्र रहा है l समस्तीपुर प्रखंड के लोगो को अपने होनहार पुत्र पर नाज है l निशांत की शानदार सफलता पर बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनंत राय, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , साहित्यकार रामाश्रय राय राकेश , वरीय समाजसेवी राजेश्वर ठाकुर , शशिकांत झा चुनचुन , राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , समाजसेवी डाo विनय कुमार , संजय सिह, रंजन शर्मा , संजय कुमार बबलू , नीलेश कुमार अप्पू , सतीश कुमार , मुकेश दीपक , गिरीश चौधरी , उप प्रमुख राजेश कुमार , जिला 20 सूत्री सदस्या शकुंतला वर्मा , जद यू नेता बबन चौधरी , कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव , जिला राजद महासचिव लालबाबू महतो , प्रोफेसर विजय यादव , अशोक कुमार सिह, जितेन्द्र सिंह चंदेल , कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , समाजसेवी परवेज आलम , पूर्व उप प्रमुख राजेश्वर महतो , पूर्व प्राचार्य शत्रुध्न यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , ईo राजेश कुमार , रामविनोद पासवान , मन्नू पासवान , हरेन्द्र कुमार, एस.के. निराला, रवि आनंद , मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , हसीब अहमद , आदिल खान , शाहिद हुसैन , रूहुल्लाह खान गुड्डू , शंकर यादव , राकेश मिश्रा, डाo रामपुकार सिह, जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो, मनोज पटेल , रविन्द्र कुमार रवि , राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा, जित्तू कुशवाहा , रोशन यादव , प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, राधारमण सिह , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , मोo एहसान युसूफ अरशी, मोo अकबर अली , अरविन्द राय, जितेन्द्र राय, मोo आसिफ इकबाल , मोo अमरोज, दीपक कुमार आदि ने बधाई दिया है l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment