Search
Close this search box.

देह-व्यापार का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में मारी गोली

देह-व्यापार का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में मारी गोली

 

बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामले में एक देह-व्यापार का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित व्यक्ति का नाम शम्भू साह बताया जा रहा है, जो पेशे से मजदूरी करता है. ये घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा की है. जानकारी के मुताबिक, मजदूर युवक ने दबंगों के गलत काम का विरोध कर दिया था.

बताया जा रहा है कि सोमवार (18 दिसंबर) की रात को पीड़ित के पड़ोस में पास कुछ लोग रेड लाइट एरिया से एक लड़की को लेकर आए थे. इस दौरान उन्होंने काफी शराब भी पी रखी थी. जिससे काफी हंगामा काट रहे थे. देररात को शोर मचाने की वजह से पीड़ित ने अपने घर से बाहर निकलकर दबंगों को टोका. इस पर दबंगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment