सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
इंदौर के सबसे फेसम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. रॉबिन अपनी रील्स के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो अपने कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori के नाम से वायरल करते हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात उसपर एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया है.
रॉबिन जिंदल पर लगे गंभीर आरोप
दरअसल तलाकशुदा युवती ने रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर आरोप लगाया है कि वो शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था. एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बता दें कि उनपर ये दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले मार्च में भी युवती की शिकायत के बाद ओए इंदौरी पर आरोप लगा था. लेकिन तब आपसी समझाईश पर मामला खत्म हो गया था.
करीब 70 लाख फॉलोअर्स
बता दें कि रॉबिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है. उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने अपनी साथी से इंदौर के एक बड़े होटल के सगाई भी की थी, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हुए थे.