Search
Close this search box.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

इंदौर के सबसे फेसम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. रॉबिन अपनी रील्स के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो अपने कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori के नाम से वायरल करते हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात उसपर एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया है.

रॉबिन जिंदल पर लगे गंभीर आरोप
दरअसल तलाकशुदा युवती ने रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर आरोप लगाया है कि वो शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था. एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बता दें कि उनपर ये दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले मार्च में भी युवती की शिकायत के बाद ओए इंदौरी पर आरोप लगा था. लेकिन तब आपसी समझाईश पर मामला खत्म हो गया था.

करीब 70 लाख फॉलोअर्स
बता दें कि रॉबिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है. उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने अपनी साथी से इंदौर के एक बड़े होटल के सगाई भी की थी, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हुए थे.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।