160 सीटों पर 14 जनवरी के बाद ही कैंडिडेट घोषित कर देगी बीजेपी!
एक तरफ भाजपा मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है तो दूसरी तरफ उसने पिछले आम चुनाव में हारी या कमजोर मानी जा रही 160 सीटों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. जी हां, इन 160 सीटों पर बीजेपी 14 जनवरी के बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. बीजेपी ने 2023 बीतते-बीतते अगले चुनाव की रणनीति तैयार कर ली है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद प्रचार की कमान संभालेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद ही पीएम के राज्यों में दौरे शुरू हो जाएंगे. हर राज्य में दो से तीन दिन पीएम रहेंगे. सरकारी दौरों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम होगा. साथ ही मोदी की बड़ी रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
हाल में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दूसरी पार्टियां अब लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगी लेकिन उनकी पार्टी ने करीब डेढ़ साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि भाजपा ने करीब 161 सीटों पर विशेष फोकस किया है, जो बीजेपी की नहीं हैं. यानी इन सीटों से विपक्षी दल जीते हैं.