Search
Close this search box.

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में विश्वप्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई ग

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में विश्वप्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई गई। शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं उनकी तस्वीर पर पुष्पार्चन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने रामानुजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अपनी अद्भुत प्रतिभा के बल पर उन्होंने गणित को नयी ऊंचाई तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जिससे भारत की प्रतिष्ठा दुनिया भर में बढ़ी। उन्होंने छात्र छात्राओं को रामानुजन की भांति संघर्षों में भी संकल्पित एवं समर्पित होकर अध्ययन द्वारा उपलब्धियां प्राप्त करने का आह्वान किया। आचार्य विजयव्रत कंठ ने ” बाइस दिसंबर का विश्व में दिन है बेहद खास। रामानुजन का जन्मदिन है,
रचा बड़ा इतिहास।।” पंक्तियों का काव्यपाठ किया जिसपर छात्र छात्राओं ने देर तालियां बजाईं। मंच संचालन करते हुए गणित आचार्य रामबाबू दास ने रामानुजन के द्वारा खोजे गए विभिन्न गणितीय सिद्धांतों की चर्चा की।सैनिक स्कूल के कैडेट ऐश्वर्य कुमार, अभिषेक भास्कर, प्रियांश कुमार, रोशन कुमार, अश्विनी कुमार आदि ने रामानुजन के द्वारा गणित संबंधित प्रमेयों की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन गणित के आचार्य अरुण कुमार सिंह ने किया। मौके पर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र उपाधीक्षक रामकुमार सिंह रामबाबू कुमार, मंजीत कुमार पाण्डेय, रिंकी कुमारी, शत्रुघ्न सिंह, विपिन कुमार विभूति,शेष नारायण सिंह, राजकुमार सिंह,निशा नन्ही, पूनम सिंह, पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment