Search
Close this search box.

सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर घर बनाकर रोका गया रास्ता*

*सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर घर बनाकर रोका गया रास्ता*

*रौशन कुमार :-रंजीत मिश्रा*

मामला गया जिला के डोभी प्रखंड के पंचरतन पंचायत के ग्राम मोहनडीह थाना बहेरा ओपी (डोभी) क्षेत्र का है। जहाँ मोहनडीह निवाशी मुनारिक यादव पिता मेघन यादव ने बताया की आम रास्ता जो बिहार सरकार की जमीन है। जिसपर गाँव के ही कमलेश यादव, राजेन्द्र यादव दोनो का पिता वासुदेव यादव के द्वारा जबरन दबंगई दिखाकर सरकार की जमीन पर घर बनाकर कब्जा किये हुए हैं। जिससे आमजनमानस को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल आपको बताते चले कि मौजा पंचरतन थाना नम्बर 832, खाता संख्या 320, प्लॉट संख्या 673 है जो आम रास्ता है। वही इस मामले पर वही पे मौजूद महिला ने बताई की कुछ ही भाग में मेरा मकान है जो आम रास्ता में है। लेकिन उच्च अधिकारियों से जो आदेश आएगी उसे मैं पूरा करूंगा अगर तोड़ने की आदेश आती है तो मैं अपने दीवाल को तोड़ हटाऊंगा। वही इस आम रास्ता को लेकर झेल रहे गामीणों राजकुमार यादव, दिनेश यादव, टुनटुन यादव, शिवकुमार यादव,नंदलाल यादव,संजय यादव, विजय यादव, ने इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से जल्द ही सुनवाई करने के लिए गुहार लगाया है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment