बंगरहटा के किसान के पुत्र बने शिक्षक
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहट्टा पंचायत के किसान मोहन साफी के पुत्र गुंजन कुमार साफी और अरुण राय के पुत्र उज्वल कुमार ने BPSC के टेन प्लस टू में सफलता प्राप्त कर शिक्षक बनकर अपने पंचायत का नाम रौशन किया है जिसपर पंचायत के मुखिया पति लखी कमती भीम आर्मी के कृष्णा साफी ने उक्त लोगो को शुभकामना दिया है
Author: pnews
Post Views: 1,097