Search
Close this search box.

सिंघिया में बूथ पर जाने का रास्ता नहीं ,फिर भी प्रशासन चुनाव करवा लिया

सिंघिया में बूथ पर जाने का रास्ता नहीं ,फिर भी प्रशासन चुनाव करवा लिया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत में मुखिया पद के उपचुनाव को लेकर प्राथमिक विद्यालय सोनमा में मतदान केंद्र पर मतदाता लोगो ने मतदान तो किया परंतु उनलोगो को मतदान करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ गई है परेशानी झेलने का आलम यह था की इस बूथ पर आने जाने का कोई रास्ता ही नही था ।बूथ के अगल बगल चारो तरफ बाध है उक्त विद्यालय पर मतदान करने जब मतदाता लोग जा रहे थे तो किसान लोग फसल नष्ट करने की बात बताकर अक्रोषित हो रहे थे।स्थानीय लोगो ने बताया की बहुत दिनो से देख रहा हूं फिर भी आज तक इस विद्यालय पर आने जाने के लिए सड़क निर्माण नही किया गया है न ही जनप्रतिनिधि लोग ध्यान दिया और न ही कोई अधिकारी लोग ही ध्यान दिया है।जब इस विद्यालय पर आने जाने का रास्ता नहीं है तो अपलोग अंदाजा लगा सकते है की छोटे छोटे बच्चो का पढ़ाई कैसे होता होगा उसे तो विद्यालय आना नामुमकिम दिख रहा है सूत्र बता रहा है i बच्चो को उपस्थिति कागज पर ही फर्जी ढंग से सिमट कर रह जाता है वर्षा और बाढ़ के समय तो यहां का स्थिति और खराब हो जाता होगा। इस बूथ पर चुनाव करवाने आए मतदान कर्मी लोग भी आने जाने में काफी परेशानी होने की बात बताया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment