Follow Us

गौरव के उकसाने पर मंगेश ने युवती पर चढ़ाई कार, अब पुलिस करेगी हिसाब बराबर!

गौरव के उकसाने पर मंगेश ने युवती पर चढ़ाई कार, अब पुलिस करेगी हिसाब बराबर!

Jaypur राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में होटल एवरलैंड विश के सामने कार से कुचल कर युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार रात को एक अन्य आरोपी गौरव नागपाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी गौरव नागपाल होटल की रूफटॉप पर रेस्टोरेंट के निर्माण में मुख्य ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था और जब मंगेश अरोड़ा ने राजकुमार व उमा सुथार के साथ झगड़ना शुरू किया तो बीच बचाव करने की बजाय गौरव ने ही मंगेश को भड़काने का काम किया.

गौरव द्वारा भड़काने पर ही मंगेश ने अपनी लग्जरी कार से राजकुमार व उमा को टक्कर मारी, जिसमें उमा की गाड़ी के नीचे कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गौरव के साथ ही पुलिस ने जितेंद्र सिंह उर्फ जेरी को भी गिरफ्तार किया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मंगेश अपनी कार और लाखों रुपए की नगदी लेकर मानसरोवर स्थित जितेंद्र के आवास पर पहुंचा. वहां 9 लाख रुपए जितेंद्र को देकर जितेंद्र की कार लेकर आरोपी फरार हो गया. ऐसे में आरोपी की मदद करने के आरोप में जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

बता दें ये ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर की है. जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 26 दिसंबर की सुबह मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती उमा सुथार की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की इस वारदात का वीडियो भी सामने आ गया था.

क्रिसमस की रात कहासुनी, 26 दिसंबर को हत्या
25 दिसंबर क्रिसमस की रात को राजकुमार और उमा सुथार जवाहर सर्किल ईलाके की एक होटल में पहुंचे थे जहां रूफ टॉप पर उनके रेस्टोरेंट का काम चल रहा था. इसी होटल में राजकुमार की पहचान वाला मंगेश अरोड़ा और उसकी गर्लफ्रेंड मौजूद थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गई.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

बिहार में क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज? बिहार में इन दिनों एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के तीन जिले के लोग इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं बिहार में एड्स के मामलों में आई तेजी को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. राज्य के संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो पश्चिम चंपारण के बेतिया अभी 3583 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज जिले में भी 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन दो जिलों में लगातार बढ़ कहे संक्रमितों की संख्या को देखकर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संबंधित जिलों में युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के अरवल जिला में भी एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. आलम ये है कि जिले में हर महीने 3 से 4 नए मरीज सामने आ रहे है. बिहार में लगातार बढ़ रहे एड्स के बीच आज हम आपको इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है. जिस इंसान को एचआईवी हो जाता है वो उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर देता है, जिससे संक्रमित को कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित इंसान के शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने की शक्ति खो देती है. एचआईवी वायरस हमेशा इंसान के शरीर में रहता है. इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित मरीज में निमोनिया, कैंसर जैसी कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है.एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के भी बीमारी पड़ सकता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को जल्दी जांच करवाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी दी जाती है. इसके साथ ही एचआईवी के संक्रमण से बचने ते लिए व्यक्ति को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.