आज शनिवार को समस्तीपुर शहर के जितवारपुर तीन गच्छा स्थित दलित बस्ती में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सौजन्य से करीब 100 गरीब व जररतमंदो के बीच कम्बल वितरित किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। विधायक ने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून नहीं मिल सकता है। मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकरी आकाश जी ,स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी मोo परवेज आलम , व्यवसायी हरेन्द्र कुमार , रवि आनंद , जयलाल राय, नंदन यादव , सोहन यादव , अजय यादव , निरंजन यादव , प्रकाश कुमार , हिमांशु कुमार , आदित्य कुमार , कपिलेश्वर राय, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू आदि मौजूद थे l