काम से हटाना पड़ा महंगा, बासकीत की हत्या भाड़े के शूटरों से कराई गई
वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडिका स्थान निवासी संवेदक बासकीत राय (45) की हत्या 29 दिसंबर की दोपहर बदमाशों ने की थी. इस मामले में 31 दिसंबर की रात दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 48 घंटे में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कट्टा और खोखा सहित दो मोबाइल भी बरामद किया है. संवेदक बासकीत की हत्या उसके सहयोगी ने भाड़े के शूटरों से कराया था. हत्या के लिए मोटी रकम की सुपारी दी गई थी.
पुलिस के खुलासे की मानें तो पहले बदमाशों ने संवदेक को उसके साथी को काम पर रखने के लिए दबाव बनाया. जब दिवंगत ने बदमाशों की धमकी को अनसुना कर दिया तो आखिरकार बासकीत राय को रास्ते से हटा दिया गया. किराये के शूटरों ने बासकीत को करीब से दो गोली मारी थी. इस घटना में बासकीत की मौके पर मौत हो गई.
एएसपी मुख्यालय आलोक रंजन ने बताया कि हत्या के बाद एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. टीम ने विज्ञानी अनुसंधान के क्रम में केमखा निवासी रोहित कुमार और मंगल बाजार निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों की ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस ने रोहित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कट्टा, एक खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद किया. एएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में दिवंगत की बहू प्रिया कुमारी के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था.
काम से हटाना पड़ा महंगा
एएसपी ने बताया कि आइटीसी में सोलर कंपनी की ओर से श्रमिकों की आपूर्ति करने का ठेका बासकीत राय को मिला था. बासकीत ने इस काम के लिए एक सहयोगी को रखा था. घटना से 10 दिन पहले बासकीत ने सहयोगी को काम से हटाकर दूसरे को रख लिया था. इससे नाराज होकर सहयोगी ने ठेकेदार को ही रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया. इसके लिए शूटर रोहित और अभिषेक को हायर किया. दोनों ने पहले बासकीत को पुराने सहयोगी को काम में साथ रखने के लिए समझाया. बासकीत ने साफ तौर पर इन्कार कर दिया. इसके बाद 29 दिसंबर को बासकीत जब आईटीसी कार्यालय जा रहा था तभी सिर में बदमाशों ने गोली मारी दी. इस मामले में दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस काम कर रही है.