Search
Close this search box.

कोल्हुआघाट मे जाम लगने से यातायात बाधित रहा है 

कोल्हुआघाट मे जाम लगने से यातायात बाधित रहा है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआ घाट मे SH88 मार्ग को बस टेम्पू ट्रक के चालक ड्राइवर के द्वारा जाम कर दिए जाने से आने जाने वाले लोगो को काफ़ी परेशानी हुई है इस प्रकार ड्राइवर के द्वारा हड़ताल किये जाने से प्राइवेट स्कूल के छात्रों का पठन पाठन बाधित रहा है वही पेट्रोल पम्प का डीजल पेट्रोल की बिक्री प्रभावित हो गया है घर से बाहर जरुरी कार्य से निकले लोगो यात्री को भी नाजायज रूपया भाड़े मे खर्च करना पड़ा है एक व्यक्ति नें बताया की समस्तीपुर से सिंघिया आने मे दस जगह गाड़ी बदलना पड़ा जिसमे कोल्हुआघाट तक पहुँचने मे पांच सौ रूपया लग गया है। जाम किये जाने की जानकारी मिलने पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार नें पुरे दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा कर जाम हटवाने मे सफल रहे है जाम करनें वाले लोगो नें केंद्र सरकार के पी एम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित साह के विरुद्ध जमकर नारे बाजी किया है और ड्राइवर के विरुद्ध बनाये गए नए कठोर क़ानून को वापस लेने की मांग किया है उन्होंने बताया की यह क़ानून वापस नहीं लेंगे तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment