Search
Close this search box.

गायत्री प्रज्ञा पीठ बिथान से 351 कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

गायत्री प्रज्ञा पीठ बिथान से 351 कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

बिथान / समस्तीपुर
बसंतोस्सव के पावन मंगलमय बेला में नव पल्वित पुष्पित वर्ष नया वर्ष मंगलमय हो सद्गुण वर्ष 2024 में गायत्री प्रज्ञा पीठ बिथान आपका स्वागत अभिनंदन करती है । हर साल के नव वर्ष के आगमन की बेला पर शांति कुंज कि टोली के उपस्थिति में चार दिवसीय चलने वाली यज्ञ का आज प्रथम दिन का प्रारंभ किया गया । आज के मुख जजमान भारतीय एस्टेट बैंक बिथान के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा पूजनोत्सव उपरांत प्रारंभ किया गया । झांकी के मुख व्रती भोली कुमार अपने धर्म पत्नी के विराजमान थे । यह यात्रा टेंगराहा ग्राम होते हुए बिथान बाजार थाना चौक , दुर्गा मंदिर परिसर होते हुए पुनः गायत्री प्रज्ञा पीठ के द्वार पर सभी कलश वर्ती को पांव धुलाते हुए मंदिर में प्रवेश कराया गया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment