गायत्री प्रज्ञा पीठ बिथान से 351 कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
बिथान / समस्तीपुर
बसंतोस्सव के पावन मंगलमय बेला में नव पल्वित पुष्पित वर्ष नया वर्ष मंगलमय हो सद्गुण वर्ष 2024 में गायत्री प्रज्ञा पीठ बिथान आपका स्वागत अभिनंदन करती है । हर साल के नव वर्ष के आगमन की बेला पर शांति कुंज कि टोली के उपस्थिति में चार दिवसीय चलने वाली यज्ञ का आज प्रथम दिन का प्रारंभ किया गया । आज के मुख जजमान भारतीय एस्टेट बैंक बिथान के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा पूजनोत्सव उपरांत प्रारंभ किया गया । झांकी के मुख व्रती भोली कुमार अपने धर्म पत्नी के विराजमान थे । यह यात्रा टेंगराहा ग्राम होते हुए बिथान बाजार थाना चौक , दुर्गा मंदिर परिसर होते हुए पुनः गायत्री प्रज्ञा पीठ के द्वार पर सभी कलश वर्ती को पांव धुलाते हुए मंदिर में प्रवेश कराया गया ।
Author: pnews
Post Views: 365