DIG की पत्नी से हजारों रुपये की ठगी, ऐसे लगाया ठगों ने ऑनलाइन चूना
वैसे तो ठगी के कई घटनाएं होती हैं, जिसमें लोग जानकारी की आभाव में ठग हजारों-लाखों रुपये ऐंठ लेते हैं, लेकिन ग्वालियर में ठगी का एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां पुलिस ने पुलिस के किसी छोटे-मोटे अधिकारी को नहीं बल्कि डीआईजी की पत्नी को ठग लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि अधिकारी की पत्नी से छोटी मोटी रकम नहीं, बल्कि पूरे 37 हजार रुपये की ठगी की गई है.
दरअसल, चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी मेघा सिन्हा को घर के लिए एक मेड की तलाश थी. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट का सहारा लिया. उन्होंने ऑनलाइन सर्च कर राधा प्लेसमेंट सर्विस नाम की कंपनी से संपर्क किया. इसके जरिए उन्होंने अपने घर के लिए एक मेड काम करने के लिए महिला अरेंज कर ली. उन्होंने बाकायदा गुड़िया नाम की महिला से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कर चर्चा भी की. बातचीत हो जाने के बाद कमीशन के तौर पर उन्होंने राधा प्लेसमेंट सर्विस को 37000 अदा भी कर दिए.
एक दिन काम करने भी आई मेड
पेमेंट होने के बाद एसएफ ग्राउंड के पास पुलिस ऑफिसर्स मेस में उनके घर मेड काम करने भी आई, लेकिन महिला ने सिर्फ एक दिन काम किया और दूसरे दिन वह लापता हो गई. बहुत खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इस घटना के बाद उन्होंने राधा प्लेसमेंट सर्विस पर फोन कर अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उल्टा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. कमीशन के तौर पर लिए गए पैसे भी वापस नहीं किए.
कंपनी की तलाश में जुटी पुलिस
मेघा सिन्हा ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत ग्वालियर के कंपू थाना पुलिस से की है. पुलिस ने डीआईजी सौरभ सिंह की पत्नी मेघा सेवा की शिकायत पर ऑनलाइन मेड प्रोवाइड करने वाली राधा प्लेसमेंट सर्विस के संचालक सहित गुड़िया नाम की मेड और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने वालों की तलाश में जुटी