*प्लस 2जिला स्कूल गया के छात्रावास की अस्तित्व खतरे मे*
गया जिला से रौशन कुमार का रिपोर्ट
+2 जिला स्कूल, गया छात्रावास के जमीन मे बी, एड के प्रभारी प्राचार्य द्वारा विना सूचना और विना अनुमति के तोड़ दिया गया वही ठिकेदार के द्वारा छात्रावास में स्थित कुआ का भी अस्तित्व को समाप्त कर दिया गया जो विद्यालय हित में नहीं है साथ ही साथ छात्रावास के मैदान से मिट्टी का भी उठाव विना अनुमति से किया गया इस संदर्भ में छात्रावास के निरीक्षक ने बताई की इस घटना को लेकर मैंने प्रधानाध्यक को आवेदन भी दिया गया है लेकिन अभी तक विद्यालय के हित के लिए विद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया उन्होंने मीडिया को बताई की अगर इस मामले में संज्ञान जल्द से जल्द नही किया गया तो छात्रावास की जमीन का अस्तित्व खतरे में पड़ सकती हैं इस संदर्भ में जब मीडिया के द्वारा छात्रावास के हित के लिए विद्यालय प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने बताया इस मामले में हमारे पास एक आवेदन दिया गया है जिसका उचित जांच किया जा रहा है