Search
Close this search box.

डेड पति के स्पर्म के लिए कानूनी जंग में महिला को मिली जीत

डेड पति के स्पर्म के लिए कानूनी जंग में महिला को मिली जीत

मरे हुए पति के स्पर्म को हासिल करने के लिए कानूनी लड़ाई. इसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. भला कोई ऐसा भी करता है क्या. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक महिला ने ना सिर्फ पति के स्पर्म को हासिल करने के लिए कानूनी जंग लड़ी. बल्कि जीत भी हासिल की है. कानूनी बंदिशों की वजह से महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अब उसे उम्मीद जगी है कि वो एक बार फिर बच्चों को सुख हासिल कर सकेगी. लेकिन उस महिला की पूरी कहानी को जब आप सुनेंगे तो शायद ही आप अपने आंसुओं को रोक पाएं.

महिला के दो बच्चे थे. लेकिन साल 2019 में उसके बेटे की मौत कार हादसे में हुई. उससे पहले उसकी बेटी की मौत डूबने से तब हुई जब वो एक फिशिंग ट्रिप पर थी. बच्चों की मौत के बाद महिला और उसके पति दोनों पूरी तरह टूट चुके थे. सदमे से उबरने के बाद एक बार फिर उन्होंने मां और पिता बनने का फैसला किया. सरोगेसी के जरिए वो बच्चा पैदा करना चाहते थे. क्योंकि महिला की उम्र आड़े आ रही थी. वो अपनी चाहत को जमीन पर उतारने की तैयारी में जुटे थे. लेकिन पिछले साल दिसंबर में महिला के पति की मौत अस्पताल में हो गई. महिला ने अस्पताल प्रशासन से डेड पति के स्पर्म को देने की अपील की. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इनकार कर दिया. जब महिला की मिन्नतें काम नहीं आई तो उसने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया.

महिला ने जीती कानूनी लड़ाई

महिला की अपील पर अदालत ने सुनवाई की और ऐतिहासिक फैसले में कहा कि डेड पति के स्पर्म को दिया जा सकता है. इस तरह से कानूनी लड़ाई में वो अस्पताल पर भारी पड़ी. उसके लिए अदालत का फैसला उम्मीद की किरण बनकर आई. हालांकि अभी उस महिला को कई और कानूनी बंदिशों से पार पाना है. अब सवाल यह है कि क्या किसी डेड इंसान के शख्स के स्पर्म से बच्चा पैदा किया जा सकता है. शोधकर्ता बताते हैं कि रिप्रोडक्टिव टिश्यू यानी स्पर्म को मौत के दो दिनों के अंदर कलेक्ट करने पर ही वो प्रभावी रहता है. यानी कि आप उसका उपयोग फर्टिलाइजेशन के लिए कर सकते हैं. हालांकि इस केस में फर्टिलाइजेशन के लिए अदालत से अलग आदेश हासिल करना पड़ेगा

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।