Follow Us

प्राथमिक विद्यालय महरा मुसहरी में आज बच्चे को खाना नही दिया गया, अंडा भी बच्चे को नसीब नहीं

प्राथमिक विद्यालय महरा मुसहरी में आज बच्चे को खाना नही दिया गया, अंडा भी बच्चे को नसीब नहीं

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय महरा मुसहरी मे स्कूली छात्रों को आज शनिवार के दिन मध्यान भोजन नहीं मिला है बच्चे लोग बताया की गैस समाप्त हो जाने के कारण आज खाना नहीं बन सका है साथ ही शुक्रवार के दिन अंडा नहीं दिए जाने का भी बात बताया है। आश्चर्य की बात यह है की ज़ब गैस समाप्त हो गयी और बच्चे लोग मिड डे मिल से बंचित रह गया इसका जिमेवारी तो विद्यालय प्रधान का है इस परिस्थिति मे स्पष्ट लग रहा है की विद्यालय प्रधान का घोर लापरवाही बरती जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के लिए सिंघिया प्रखंड एक चुनौती है। आपके आदेश निर्देश सिर्फ कागजी खाना पूरी दिख रही है यदि बच्चों का भविष्य सुधारना है तो सिंघिया मे आकर जाँच कीजिये। शिक्षक लोग निर्भीक होकर बोल रहे है की के के पाठक सिंघिया आ जायेंगे तो क्या हो जायगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment