प्राथमिक विद्यालय पनसल्ला में ठंड से बचाव के लिए बच्चो को जागरूक किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पनसल्ला में आज शनिवार के दिन सहायक शिक्षक अभिषेक कुमार और शिल्पी कुमारी के द्वारा स्कूली बच्चों को शीत लहर के खतरे एवम् उससे बचाव के लिए जागरूक करने का काम किया गया है ।मौके पर प्रधानाध्यापक पूनम कुमारी भी उपस्थित थी
Author: pnews
Post Views: 449