Search
Close this search box.

सस्‍ते के चक्‍कर में गई पाक‍िस्‍तान… अब नहीं म‍िल पा रही है डॉक्‍टर की ड‍िग्री, पछता रही हैं 107 मेड‍िकल स्‍टूडेंट

सस्‍ते के चक्‍कर में गई पाक‍िस्‍तान… अब नहीं म‍िल पा रही है डॉक्‍टर की ड‍िग्री, पछता रही हैं 107 मेड‍िकल स्‍टूडेंट

सपने को पूरा करने के ल‍िए वह या तो भारत में पढ़ाई करता है या फ‍िर सस्‍ते में उस कोर्स को करने के लिए व‍िदेशों के कॉलेज में जाकर पढ़ाई करते हैं. कुछ ऐसा ही जम्‍मू-कश्‍मीर की 107 मेड‍िकल कॉलेज की छात्राओं ने क‍िया लेक‍िन उन्‍हें नहीं पता था क‍ि पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान जाना उनको इतना महंगा पड़ जाएगा. अब भारत-पाक‍िस्‍तान के र‍िश्‍ते ठीक नहीं होने के चलते यह छात्राएं पड़ोसी मुल्‍क नहीं जा पा रही हैं.
बताया जा रहा है क‍ि पाकिस्तान के कॉलेजों से मेड‍िकल की पढ़ाई लगभग 10 से 15 लाख रुपए में हो जाती है. यह भारत के मुकाबले छात्राओं को सस्ता पड़ता है. आपको बता दें भारत में मेड‍िकल सरकारी सीटें कम होने की वजह और प्राइवेट में मेड‍िकल की पढ़ाई महंगी होने के चलते ही छात्र पढ़ाई के ल‍िए बांग्लादेश, यूक्रेन सहित कई देशों में जाते हैं. कुछ ऐसा ही जम्मू-कश्मीर की लगभग 107 मेडिकल छात्रों ने भी क‍िया लेक‍िन इन छात्राओं ने पढ़ाई के ल‍िए पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान को चुना. उनको पढ़ाई के ल‍िए पाक‍िस्‍तान चुनना अब भारी पढ़ रहा है

बताया जा रहा है क‍ि पाकिस्तान से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बावजूद इन छात्राओं को सर्टिफिकेट नहीं म‍िल रहा है. भारत-पाक के बीच बेहतर रिश्ते ना होने और सिक्योरिटी क्लीयरेंस को लेकर पाक‍िस्‍तान जाने का वीजा नहीं म‍िल रहा है. मेड‍िकल सर्ट‍िफ‍िकेट नहीं होने के चलते मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में यह छात्राएं शाम‍िल नहीं हो पा रही हैं.
नेशनल कांफ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने इस मामले में कहा है क‍ि गृह मंत्रालय मिनिस्टर ऑफ स्टेट नित्यानंद राय के सामने हमने इस मसले को उठाया है. मैं दोबारा नित्यानंद राय जी से मुलाकात करूंगा और सरकार से मांग करूंगा क‍ि तमाम कश्मीरी मेडिकल छात्राओं को पाकिस्तान जाने की परम‍िशन दी जाए ताक‍ि, वह वहां से अपना मेड‍िकल सर्ट‍िफ‍िकेट ला सके.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।