Search
Close this search box.

टोंक में ACB ने सरपंच और दलाल को किया ट्रैप, 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

टोंक में ACB ने सरपंच और दलाल को किया ट्रैप, 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में रविवार को मालपुरा उपखंड के सीतारामपुरा ग्राम पंचायत सरपंच को 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इस मामले में पंचायत सरपंच के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शनी कार्यवाहक महानिदेशक ने बताया कि एसीबी टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि मेरी फर्म बालाजी ट्रेडर्स द्वारा ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में वर्ष 2022- 2023 में मैटेरियल सप्लायर्स के कार्यों के पेंडिंग बिलों, टीडीएस व जीएसटी के रिफंड बिलों को पास करने तथा पूर्व में पास किए गए बिलों के कमिशन के रूप में सीतारामपुरा सरपंच प्रदीप शर्मा की ओर से ₹ 2 लाख की रिश्वत मांगी गई थी.

रिश्वत की मांग को लेकर बार-बार परेशान किया जा रहा था. इस पर सत्यापन करवाने पर परिवादी से 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिदेशक पुलिस रणवीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.

इसके बाद इस पूरे मामले में कार्यवाही करते हुए सरपंच प्रदीप शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी बंबोरी तथा उसमें सहयोग करने वाले दलाल रामनरेश सैनी पुत्र जगदीश निवासी बंबोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और पुलिस थाना डिग्गी लाकर कार्यवाही की गई.

इस दौरान टीम में आसिफ खान सहायक उप निरीक्षक, भूपेंद्र कुमार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, ईश्वर प्रकाश कॉन्स्टेबल, राजकुमार कांस्टेबल, अजीत सिंह कांस्टेबल व जल सिंह कांस्टेबल मौजूद रहे.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।