बाल संरक्षण की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल! गिरफ्तार संचालक खुद बोला-ईसाई धर्म की प्रैक्टिस करवाते थे
राजधानी भोपाल में बालिका गृह से 26 लड़कियों के गायब होने पर संचालक अनिल मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैथ्यू पर आरोप है कि अवैध रूप से संचालित हो रहे बालिका गृह धर्मांतरण का अड्डा बना हुआ था. इस मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में बालिका गृह संचालक अनिल मैथ्यू ने धर्मांतरण करवाना भी कबूल लिया है.
आरोपी ने कबूल किया!
आरोपी संचालक अनिल मैथ्यू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बालगृह में वह लड़कियों को ईसाई धर्म की प्रैक्टिस करवाते थे, जिन बच्चियों को यह स्वीकार नहीं था, वो सब अपने घर चली गई थीं. बाल गृह में अच्छे खाने ,कपड़ों और शिक्षा का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. ये बात अनिल मैथ्यू ने पुलिस से बताई है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
जुर्म कबूल करने के बाद मैथ्यू के खिलाफ किशोर न्याय ( बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा है कि मैथ्यू ने अब तक केंद्र के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र हासिल नहीं किया है. यानी वो अवैध रूप से बाल गृह संचालित किया जा रहा था.
सीएम यादव ने दिए निर्देश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्दश दिए कि सूबे में अवैध बाल संरक्षण गृहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. CM ने कहा कि भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता लड़कियां मिल गई है. सभी बेटियां सुरक्षित हैं. एक भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
घर चले गई थी बच्चियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी देहात प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चियों के गायब होने के मामले में पूछताछ की गई है और शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि मन नहीं लगने के कारण बच्चियां अपने घर चले गई थीं. इसकी पुष्टि करवाई जा रही है.