के के पाठक को इस्तीफा दिए जाने की फर्जी खबर को वायरल करने वाले शिक्षक के विरुद्ध साइबर सेल करेगा कार्रवाई
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को इस्तीफा दिए जाने की खबर वायरल हो रहा है जो फर्जी है ज़ब के के पाठक नें 9 जनवरी से ही तबियत खराब होने पर छुटी ले लिए तो फिर 9जनवरी को इस्तीफा दिए जाने का बात कहा से। सूत्रों से जानकारी मिल रही है की यह खबर सरासर फर्जी है इस प्रकार के फर्जी खबर को वायरल करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने के लिए साइबर सेल मे मामला जायगा।इस संदर्भ मे उनके कार्यालय से भी जानकारी मिली है की वे अवकाश मे है
Author: pnews
Post Views: 8,640