D M ने सस्पेंड किए पूरे गांव के आर्म्स लाइसेंस
M.P:कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिंड जिले के मेहगांव थाना अंतर्गत आने वाले अजनोधा गांव के 71 आर्म्स लाइसेंस निलंबित कर कर दिए हैं और शस्त्रों को थाने में जमा करने के आदेश किए हैं. हाल ही में भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद बाद फायरिंग की घटना सामने आई, जिसके बाद कलेक्टर ने यह फैसला लिया.
शुक्रवार को विकसित संकल्प भारत यात्रा कार्यक्रम को लेकर अजनौधा गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें स्थानीय स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भिंड कलेक्टर भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान गांव के ही लाखन सिंह भदोरिया ने पूर्व सरपंच रेखा गर्ग पर गांव कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और शिकायत का मुद्दा उठाया था. इस पर सरपंच पति रामप्रकाश गर्ग और शिकायतकर्ता लाखन सिंह के बीच कलेक्टर के सामने विवाद शुरू हो गया.
कार्यक्रम के बाद हुई फायरिंग
कार्यक्रम की समाप्ति और कलेक्टर के जाने के बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए और पहले दोनों ओर से गाली गलौज फिर पथराव और बाद में एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई. इसमें पीड़ित पक्ष राम प्रकाश गर्ग द्वारा थाने में की गई शिकायत के बाद लाखन सिंह भदोरिया सहित आधा दर्जन लोगों, लाखन सिंह भदोरिया, राय सिंह भदोरिया, अंकेश भदोरिया, गोलू भदोरिया, करू भदौरिया और रणवीर भदोरिया पर अपराधिक धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
गांव के लोगों ने किया ये सवाल
इस घटना के बाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा पूरे गांव के 71 लाइसेंसों को निलंबित कर शस्त्रों को थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए. इस पर पुलिस अब शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है, लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि जिन लोगों के बीच में विवाद हुआ है उनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित होना चाहिए थे. गांव के सभी लोगों का क्या दोष है जो उनके भी लाइसेंस निलंबित हुए और उनको अपने हथियार थाना में जमा करने पड़ेंगे