Search
Close this search box.

धार में कट्टे, पिस्टल, कारतूस के साथ 3 गिरफ्तार

धार में कट्टे, पिस्टल, कारतूस के साथ 3 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के धार जिले की कुक्षी पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्री सीटर बदमाश अंतरराज्यीय अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर प्रहलाद भाटिया सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. इनके कब्जे से 21 देशी 12 बोर के कट्टे, 2 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2 बाइक 3 मोबाइल और कुल 4 लाख 10 हजार रुपये की मशरूका जब्त की गई है.

पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों
पकड़ाये आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले का रहने वाला है. जिसका नाम संजय उर्फ सत्येंद्र है. इस पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुक्षी थाना पुलिस ने मनावर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश और अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर, वर्तमान में जिला बदर आरोपी प्रहलाद पिता गुलजार सिंह भाटिया निवासी ग्राम सिंघाना व उसका एक साथी पेडलर सुनील पिता प्रेम सिंह सोलंकी निवासी ग्राम खटामी थाना डही जिला धार को अवैध हथियार की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से कल 8 नग देसी पिस्टल, सात नग देसी 12 बोर के कट्टे व एक नग देसी पिस्टल को जप्त किया है.

बड़ी संख्या में हथियार जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कुक्षी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार डही थाने के आरोपी सुनील पिता प्रेम सिंह सोलंकी ने पूछताछ में प्रहलाद सिकलीगर से बने फायर आर्म्स को संजय उर्फ सत्येंद्र निवासी भिंड को डिलीवर करना बताया. पुलिस टीम द्वारा भिंड के आरोपी संजय उर्फ सत्येंद्र को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके मकान से बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।