प्लस टू ऊंच विद्यालय लगमा में ADM राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत प्लस टू ऊंच विद्यालय लगमा में समस्तीपुर जिले के जिला अपर समाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार के दिन शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमे उपस्थित छात्रों उनके अभिभावकों को उक्त पदाधिकारी ने जागरूक करने का काम किए है उन्होंने उपस्थित लोगो को से कई तरह का फीड बैक लिए साथ ही उसकी सुधार के बारे में भी बताए ।उन्होंने गुणवतापूर्ण शिक्षा पर काफी जोर देते हुए बताए की शिक्षा ही एक ऐसी संपति है जिसे प्राप्त करने पर उस व्यक्ति का नाम उसके माता पिता का नाम गांव, प्रखंड, जिला का नाम रौशन होता है ।
बच्चे को विद्यालय भेजने में माता पिता का भी जिमेदारी अग्रणी है शिक्षक का भी दायित्व है की बच्चे पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे लोगो को सरकारी विद्यालय में अच्छी शिक्षा मिलने पर प्राइवेट स्कूल को भूल जाएगा।उन्होंने बच्चे लोगो से भी पूछे की किसी वैज्ञानिक का नाम बताओ जो किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़कर बना है वे लोग भी सरकारी स्कूल में ही पढ़कर वैज्ञानिक बने है।वही विद्यालय में पाई गई कमी को दूर करने का नसीहत विद्यालय के प्रधान के साथ सभी शिक्षको को देकर सुधार करने का निर्देश दिए है ।उक्त कार्यकम में पूर्व मुखिया अरविंद सिंह भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय और बच्चो के विकास पर कुछ सुझाव दिए है मौके पर विद्यालय के प्रधान मो समीम अहमद ,आलोक सिंह ,राम उदय सिंह राज नारायण चौधरी , हरिनंदन पासवान , अभिषेक वर्मा ज्योति कुमारी खुशी कुमारी , उदेश सिंह , सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद सिंह ज्वाला प्रसाद सिंह ,हरिशंकर राम ,विजय कुमार ,मनोज चौपाल ,प्रशांत कुमार ,मनोज कुमार सिंह प्रमोद सिंह राम सुखित सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे