सोनसा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित सोनसा ग्राम मे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है बताया गया की 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इसी उपलक्ष्य में शिव मंदिर ग्राम सोनसा मे पंडित जी के द्वारा उक्त भागवत कथा की शुरुआत की गई है। जिसे 22 जनवरी को विसर्जन करने के बाद संध्या में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। मौके पर महन्त रामदेव दास यादव , पंकज कुमार यादव , मनोज पूर्वे, मंजूर यादव , जय प्रकाश यादव , लखिनद्र सदा , राम शोभित यादव , त्रिवेणी यादव , फअर्जून राम , राम सुधारी यादव , कारी पंडित , महेश महतो , प्रमोद चौपाल चन्द्रशेखर यादव , फुलो यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 487