ऊंच माध्यमिक विद्यालय परहट में BDO की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत ऊंच माध्यमिक विद्यालय परहट के प्रांगण में सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर की अध्यक्षता में आज शुक्रवार के दिन शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमे उपस्थित छात्रों उनके अभिभावकों को उक्त पदाधिकारी ने जागरूक करने का काम किए है , प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताए की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से 12 वी उतीर्ण सभी कोटि के अविवाहित छात्रा को 25हजार रुपिया सरकार प्रोत्साहन राशि देती है। स्नातक पास अविवाहित छात्रा को50हजार रुपिया सरकार देती है।वही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से शादी सुधा छात्रा को 5हजार रु0 देती इंटर पास अविवाहित लड़की को 25हजार रु0 ,तथा विवाहित छात्रा को मात्र 5हजार रु0 सरकार देती है।इसके अलावे अन्य कई प्रकार की जानकारी उपस्थित लोगो को दिए है।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान विष्णुदेव बैठा के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे