पी सी सकरपुर के चेयरमैन के पिता के निधन होने से लोगो में शोक
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सकरपुरा के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र के पिता patasa निवासी शिक्षाविद सह पूर्व प्रधानाचार्य बीरेंद्र नारायण मिश्रा का निधन हो गया है उनके निधन होने पर प्रखंड क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।पी सी पटसा के डायरेक्टर राम किशोर राय जगरनाथ झा विदुर जी झा मनोज कुमार के अलावे अन्य कई लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए बताए की उनकी जगह की भरपाई करना संभव नहीं है वे बहुत ही ज्ञानी शिक्षाविद महापुरुष थे
Author: pnews
Post Views: 260