बिथान
अयोध्या धाम में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व से ही 24 घंटा का अखंड रामधुन प्रारम्भ किया गया ।प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कराची में ग्राम वासियों के साहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रामखेलावन यादव के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया जा रहा है। रामधुन के व्रती चंद्रनारायण साह उर्फ़ छोटू साह को बनाया गया है । शिवजी मुखिया ग्राम कराची मंडली के द्वारा 24 घंटा का रामधुन संकृतन किया जा रहा है । मौके पर उपस्थित कपिलदेव मुखिया, शिक्षक प्रभात कुमार , दीपक कुमार समेत ग्रामीण।
Author: pnews
Post Views: 261