Search
Close this search box.

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, खेत से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, खेत से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के सुलखान घाट मधुरापुर गाछी के पास की है. मृतक किसान की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी एक वार्ड नंबर 11 के रहने वाले पचू सिंह का पुत्र पप्पू सिंह के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह अपने खेत से अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में ही अपराधियों ने घेर लिया और किसान को निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी. मौके पर तेघडा थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. वही इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के सुलखान घाट मधुरापुर गाछी पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एवं धारदार हथियार से एक किसान की हत्या कर दी.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है की हत्या कर शव को सुलखान घाट मधुरापुर गाछी में फेक दिया. वही घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोटरसाइकिल एवं दो खोखा बरामद किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टिया आपसी पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस सारे एंगल से जांच पड़ताल कर रही. बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू सिंह पैसे से किसान थे.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment