रोसड़ा के एक शिक्षक को आकस्मिक निधन हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू मिल्की में पद स्थापित जिला संवर्ग के सहायक शिक्षक उमेश झा का आकस्मिक निधन हो गया है उनके निधन होने से शोक की संवेदना करने वालों का तांता लग गया था।उनका पैतृक घर रहुआ धर्मपुर है ।बताया गया की वे लंबे समय से कैंसर रोग से ग्रसित थे
Author: pnews
Post Views: 626