Search
Close this search box.

दौरकाही में बड़े ही धूमधाम से कलस शोभा यात्रा निकाली गई है

दौरकाही में बड़े ही धूमधाम से कलस शोभा यात्रा निकाली गई है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित दौरकारी ग्राम के लोगो के द्वारा आज सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलस शोभा यात्रा निकाली गई है जिसमे सैकड़ो कुंवारी कन्या ने अपने अपने सर पर कलस लेकर करेह नदी से जल भरकर पूजा स्थल दौरकारी मंदिर पर पहुंची ।उक्त कलस शोभा यात्रा से पूरे क्षेत्र में भगवान श्री राम का जय जय कार होने लगा था,कलस शोभा यात्रा संपन्न के बाद श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ किया गया।कलस शोभा यात्रा में विष्णुपुर क्योटहर पंचायत के मुखिया राम सोगार्थ यादव लक्ष्मी यादव ,बिश्नूपुर डीहा पंचायत स्थित दौरकाही निवासी कपलेश्वर सरदार गणपति शर्मा रमाकांत शर्मा सतो सहनी रंजित सहनी गणेश मांझी चुनीलाल सहनी के अलावे अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment