सिबैया के लोगो ने आज कलस शोभा यात्रा निकालकर भगवान श्री राम का पूजा अर्चना किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिबैया में आज सोमवार के दिन कुंवारी कन्या के द्वारा कलस शोभा यात्रा निकालकर भगवान श्रीराम का पूजा अर्चना किया गया है मौके पर थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने सुरक्षा व्यवस्था में पूरे पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी बिजय कुमार महतो वार्ड पार्षद अमरनाथ सिंह , निरंजन सिंह शुशील कमती शिक्षक विमलेश कर्ण राजेश दत सरवन साहू के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 409