विश्वसुंदरी के ग्रामीण को पूजा करना पड़ा महंगा,चोर ने बाइक चोरी कर चंपत हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के बिश्नुपुर डीहा ग्राम जो एक विश्व सुंदरी शिल्पा सिंह का पैतृक गांव है उसी गांव के एक व्यक्ति का बाइक चोरी हो गया है उन्हे भगवान का पूजा करना महंगा हो गया बताते चले की बाइक चोरी कर लेने के मामले में विष्णुपुर डीहा ग्राम के त्रिपुरारी सिंह ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है की कल22जनवरी को मैं अपना बाइक BR33AQ5605 स्पेलेंडर प्लस बाइक को मंदिर के गेट के सामने लगाकर भजन कीर्तन करने गया जब वापस लौटा तो मेरा बाइक नही था चोर ने चोरी कर लिया है इस मामले में वे अपने ही ग्राम के एक व्यक्ति को आरोपित किया है।
Author: pnews
Post Views: 401