Search
Close this search box.

बेला पंचरूखी माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया कर्पूरी जयंती

*समस्तीपुर : बेला पंचरूखी माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया कर्पूरी जयंती*

समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रभारी प्रधानाध्यापक कंचन कुमारी के नेतृत्व में महान समाजवादी चिंतक, शिक्षक, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम ठाकुर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने ठाकुर जी को भारत रत्न की उपाधि मिलने पर खुशी जाहिर की । इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं में ठाकुर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से अपना विचार व्यक्त किया।वक्ताओं ने कहा कि इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि ठाकुर जी बचपन में इस विद्यालय प्रसार में खेला करते थे और युवावस्था में इलाके में अपनी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते थे। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार झा, विमल कुमार साह ,हरिओम प्रकाश, इंदिरा कुमारी, रेणु कुमारी, विमला कुमारी आदि ने सहयोग किया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment