*हसनपुर विधानसभा पहुंचकर वीआईपीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने की समीक्षा बैठक*
समस्तीपुर : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर एवं बिथान प्रखंड में वीआईपी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में संतोष सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूती को लेकर वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के विचारधारा व सिद्धांतों को जन – जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जाना है और लोगों की जनसमस्याओं को लेकर पार्टी के शीर्ष को अवगत कराते रहना है । वहीं हसनपुर प्रखण्ड के वीआईपीपार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष बलवीर मुखिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया । मौके पर वीआईपी पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार सहनी, हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष बलवीर मुखिया एवं बिथान प्रखंड अध्यक्ष श्री अंगेज कुमार, बिथान प्रमुख जय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शंभु मुखिया, धर्मेंद्र मुखिया, रामविलास सहनी, लक्ष्मी कामती सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।