न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिंघिया में 9वा स्थापना दिवस मनाया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड सह नगर पंचायत स्थित बोरही में न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 9वा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम तथा हर्सोलाश के साथ मनाया गया है जिसमे स्कूली बच्चों के द्वारा समाजिक परिवेश बदलाव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्यकला किया गया है वही प्रतिभागी बच्चो के बीच पुरस्कार वितरण किया गया है मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर दीपक झा ,प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह सुभाषचंद्र झा ,आलोक सिंह ,मोहन यादव नीतीश शर्मा राजद के प्रखंड अध्यक्ष गरीब मांझी माले के राम चंद्र प्रधान ,विष्णुपुर क्योटहर के मुखिया राम सोगारथ यादव पूर्व समिति सुनील मांझी,डॉक्टर सोनू झा के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 358