Search
Close this search box.

माले ने संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ के तहत की पदयात्रा की शुरुआत*

*समस्तीपुर : माले ने संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ के तहत की पदयात्रा की शुरुआत*

समस्तीपुर : भाकपा माले के आह्वान पर गुरुवार को संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ के तहत पदयात्रा की शुरुआत ताजपुर के मोतीपुर बंगली वार्ड -26 से वयोवृद्ध माले नेता बासुदेव राय ने लाल झंडा दिखाकर किया । मौके पर जसम के गायन टीम दस्तक के मनोज कुमार सिंह ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किया । पदयात्रा बर चौक, दक्षिणबाड़ी टोला, चकमोतीपुर, पैक्स, वार्ड -26 होते हुए पुनः बंगली पर पहुंचा । इस दौरान गांव – टोला के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड सभा भी किया गया । सभा की अध्यक्षता माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की । सभा को मुकेश कुमार गुप्ता, कैलाश सिंह, संजय शर्मा, शंकर महतो, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि रोजी – रोटी – आवास के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं जबकी मोदी सरकार अक्षत – भभूत और दीप जलाए जाने को लेकर गरीब – भूमिहीन – दलितों को भ्रमित कर मूल मुद्दे से ध्यान भटकाय रहे हैं । मोदी जी के वादानुसार दो करोड़ नौजवानों को अबतक रोजगार नहीं मिला । महंगाई से कराहते लोगों के सारे अधिकार को समाप्त कर दिए गए । मोदी जी के 2022 तक सभी गरीब को पक्का मकान देने का वादा झूठा निकला । मोदी सरकार के द्वारा देश के लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करने की साजिश की जा रही है । इसी के तहत बाबासाहेब को भुलने की योजना पर 6 दिसंबर को बावरी मस्जिद ढाहा गया तो 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस को भूलाने के लिए 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन कर चुनाव जीतने की कोशिश की गई है, इससे देशवासियों को सावधान रहने की जरूरत है, यह पद यात्रा महात्मा गॉंधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक चलाने की घोषणा की गई ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment